Hapur News : हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने खाया जहरीला पदार्थ, ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप
हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया। इस दौरान महिला को मेरठ के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। मृतका के पिता ने पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, मिली जानकारी के अनुसार गौतमबुद्धनगर जिले के थाना जारचा के गांव जैतवारपुर प्यावली निवासी रामकुमार ने बताया कि उनकी बेटी भारती की शादी 28 जून 2020 को गांव गालंद निवासी राजवीर के साथ हुई थी। इस दौरान अपनी हैसियत के हिसाब से शादी में दान-दहेज देकर रुपया खर्च किया था। उनका आरोप है कि कुछ दिन बाद ही बेटी का पति राजवीर, सास सुदेश, देवर गिरीश कम दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे थे। राजवीर शराब पीकर मार पीटाई करता था, जिससे परेशान होकर बेटी ने मंगलवार की दोपहर को जहर खा लिया। तबियत बिगड़ने पर पुत्री को पबला रोड स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से डॉक्टरों ने मेरठ के मेडिकल के लिए रेफर कर दिया था। बेटी भारती ने मंगलवार की देर रात को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मेरठ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
क्या बोले अफसर
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर पति समेत तीन ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।