आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले- भाजपा के शासनकाल में देश में महंगाई और भुखमरी बेतहाशा बढ़ गई
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि 2014 में भाजपा ने नारा दिया था कि “बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार”। सौरव भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मार्च 2024 में खाद्य पदार्थों में महंगाई 8.5 प्रतिशत थी और भुखमरी के इंडेक्स में भारत 125 देशों में 99 नंबर पर था। अब भारत इस इंडेक्स में और नीचे जाते हुए 111वें स्थान पर पहुंच गया है। इसलिए प्रधानमंत्री कहते हैं कि 80 करोड़ लोगों को पांच किलो अनाज देना पड़ रहा है, क्योंकि देश के अंदर रोजगार के अवसर खत्म हो गए हैं।