
दिल्ली के सीलमपुर इलाके में होटल से खाना लेकर घर जा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या
रिपोर्ट :रवि डालमिया
उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में होटल से खाना लेकर घर जा रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है. आशंका जताई जा रही है की लूटपाट का विरोध करने पर युवक की हत्या की गई है. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि, “हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि बदमाशों की पहचान हो सके. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की वजह का पता चल पाएगा.