Delhi Crime: दिल्ली में एक महिला की अपने मालिक के दुकान में संदिग्ध हालात में माैत, दुकान मालिक गिरफ्तार
दिल्ली में एक महिला की अपने मालिक के दुकान में संदिग्ध हालात में माैत, दुकान मालिक गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
शाहदरा जिले के जगतपुरी थाना इलाके में एक महिला की अपने मालिक के दुकान संदिग्ध हालात में माैत हो गई। मृतका की पहचान गीता के रूप में हुई है। महिला के परिवार ने मालिक कपिल पर हत्या करने का आरोप लगाया है। शाहदरा जिले के डीपीसी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि एक कॉल प्राप्त हुई की एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।वही शुुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि फ्रीज से करंट लगने से महिला की मौत हुई। मृतक महिला की पहचान जगतपुरी निवासी गीता के रूप में हुई है। जगतपुरी थाना पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मामला दर्ज किया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कपिल को गिरफ्त में लेकर पूछताछ कर रही है।
गीता अपने परिवार के साथ जगतपुरी स्थित आंबेडकर गेट के पास रहती थी। कुछ वर्ष पहले उनके पति की मौत हो गई थी। उनके परिवार में चार बेटे व दो बेटियां हैं। मृतका के बेटे ने बताया कि उनकी मां परवाना रोड पर रहने वाले कपिल के यहां पर नौकरी करती थीं। कपिल का मोमोज का काम है। आरोप लगाया कि उनकी मां ने कपिल के पास पांच लाख रुपये व गहने भी रखवाए हुए थे। रविवार को कपिल ने फोन करके उनकी मां को अपने घर बुलाया था। करीब 11 बजे कपिल के यहां से घर पर फोन आया कि गीता पर फ्रीज गिर गया है और करंट लगने से उनकी मौत हो गई है। मोहित ने अपनी मां को डा. हेडगेवार अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है किपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस परिजन और आरोपों से पूछताछ कर आगे की जांच कर रहे हैं।