राज्यउत्तर प्रदेश

Bulandshahr: महाशिवरात्रि पर बुलंदशहर में ऋषि बोध उत्सव समारोह, भक्ति में डूबा नगर

Bulandshahr: महाशिवरात्रि पर बुलंदशहर में ऋषि बोध उत्सव समारोह, भक्ति में डूबा नगर

रिपोर्ट: अवनीश त्यागी

बुलंदशहर के कस्बा स्याना में बुधवार को महाशिवरात्रि और महर्षि दयानंद ऋषि बोधोत्सव के अवसर पर विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आर्य समाज के तत्वावधान में हुए इस समारोह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। समारोह का शुभारंभ प्रभात फेरी के साथ हुआ, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार, भारत माता, भगवान राम, श्रीकृष्ण और महर्षि दयानंद के जयकारों से नगर का वातावरण भक्तिमय हो गया। यह प्रभात फेरी मौहल्ला मोड़ा चौक से शुरू होकर झंगीरी मंडी, मुख्य बाजार, श्रीराम तिराहा और मंदिर मार्ग से होते हुए आर्य समाज मंदिर पहुंची। इसमें नगर के आर्यजन, गणमान्य व्यक्ति, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। फेरी के दौरान देश के शहीदों को नमन किया गया और समाज में व्याप्त कुरीतियों व अंधविश्वासों को दूर करने का संकल्प लिया गया।

देर शाम ऋग्वेद और यजुर्वेद के मंत्रों के उच्चारण के साथ यज्ञ का आयोजन हुआ। गुरुकुल ततारपुर के विद्वान एवं शिक्षाविद डॉ. शिवकुमार शास्त्री ने ‘ऋषि बोधोत्सव का राष्ट्र निर्माण में योगदान’ विषय पर व्याख्यान दिया। वैदिक विद्वान आचार्य डॉ. शिवकुमार शास्त्री, आर्य समाज प्रधान नरेंद्र रस्तोगी और प्रोहित आचार्य राजेंद्र शास्त्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती के जीवन और उनके विचारों पर प्रकाश डालते हुए शिव के महत्व को समझाया। इस अवसर पर सौरव आर्य, भागीरथ आर्य, ऋषि रस्तोगी, रीता सिंह, पंकज सिंह और संदीप कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘यमुना के डूब क्षेत्र को साफ करने से भगवान शिव खुश होंगे’, डीडीए द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button