उत्तर प्रदेश : हापुड़ में सरसों की तूड़ी में अचानक लगी आग, गेहूं की फसल भी चपेट में आई
थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में स्थित ईंट भट्टों पर शुक्रवार रात...

Hapur News : (शाहरुख़ खान) थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर में स्थित ईंट भट्टों पर शुक्रवार रात एक बड़ी घटना सामने आई। भट्टों पर ईंधन के लिए रखी सरसों की तूड़ी में अचानक आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। इसकी लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं। आग की चपेट में किसान प्रवीण यादव की गेहूं की 4 बीघा फसल भी आ गई। फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, शुक्रवार रात गांव सिकंदरपुर में स्थित ईंट भट्टों पर ईंधन के लिए रखी सरसों की तूड़ी में अचानक आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते किसान प्रवीण यादव की गेहूं की 4 बीघा फसल भी आ गई चपेट में आ गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। सीओ वरुण मिश्रा के अनुसार आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।