
नोएडा के सेक्टर 119 आम्रपाली जोडियक सोसाइटी के मार्केट में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ खाख
रिपोर्ट: अमर सैनी
उत्तर प्रदेश के नोएडा से आग लगने की खबर सामने आ रही है। दरअसल दिल्ली-नोएडा समेत पूरा उत्तर भारत इस टाइम भीषण गर्मी का प्रकोप है। इसी कारण आग लगने की घटनाएं भी तेजी से बढ़ रही है। नोएडा में शुक्रवार को एक हाउसिंग सोसाइटी के अंदर बनी दुकान में भीषण आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। आपको बता दें यह आग नोएडा सेक्टर-119 में आम्रपाली जोडिएक सोसाइटी के अंदर बनी एक मार्केट की दुकान में लगी है। बताया जा रहा है वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया है। इस घटना में फिलहाल जालमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि मार्केट के निचले बेसमेंट के एक किराने की दुकान के बाहर रखे सामान में सुबह शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई थी। उनका कहना है कि इस आग की घटना में बगल की कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हुई हैं।