Greater Noida Fire: ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कंपनी के वेयर हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पंचशील ग्रीन्स वन सोसाइटी के पास एक मार्केट में आग लग गई। एक कंपनी का वेयर हाउस बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल की गाड़ी मौके पर हैं। थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत जेपटो के स्टोर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाडियों की मदद से बुझाया जा रहा है। स्मोग अधिक है। आग कंट्रोल में है। जेसीबी की मदद से टिन शेड को हटवाया जा रहा है। शीघ्र ही आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया जायेगा।
मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौजूद है जो इसकी जांच करेगी। आग काफी ज्यादा भीषण हो गई थी। इसलिए एहतियात के तौर पर आसपास की कंपनियों को भी खाली कराया गया। इन कंपनियों को खाली करवा कर सभी को बहार निकाल कर सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि वेयर हाउस में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। ये पूरी घटना बिसरख थाना क्षेत्र की है।