
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में प्राधिकरण के लापरवाही के चलते ग्रीन बेल्ट में लगे पेड़-पौधे सूख गए हैं। निवासियों का आरोप है कि प्राधिकरण के कर्मचारियों द्वारा ग्रीन बेल्ट में पानी नहीं लगाया जा रहा। इसके कारण पेड़ों के पत्ते सूखकर नीचे गिर चुके हैं। वहीं, घास गायब हो चुकी है। लगातार प्राधिकरण से शिकायत करने पर भी सुनवाई नहीं हो रही। अब निवासियों ने विभिन्न माध्यमों से पेड़ पौधों में पानी डालने के लिए सोशल मीडिया और अन्य जरिए से महिम चलाई है।