उत्तर प्रदेश : हापुड़ में बड़ा हादसा, लेंटर गिरने से तीन मवेशियों की मौत, एक घायल

Hapur News : हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता गांव में बड़ा हादसा हो गया। गांव निवासी राजपाल सिंह पुत्र मेहरबान के घेर का लेंटर सुबह करीब 3 बजे अचानक भरभराकर गिर गया। इस हादसे में घेर में बंधे चार मवेशी मलबे के नीचे दब गए।
धमाके जैसी आवाज से दहशत
हादसा इतना भयंकर था कि लेंटर गिरने की आवाज तेज धमाके जैसी गूंजी। अचानक शोर सुनकर परिवार और आसपास के लोग नींद से जागे और बाहर निकलकर देखा तो मंजर दिल दहला देने वाला था। ग्रामीणों ने बताया कि मलबे के नीचे मवेशी छटपटा रहे थे।
पुलिस और ग्रामीणों ने शुरू किया राहत कार्य
घटना की सूचना तुरंत बाबूगढ़ पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटाया गया और दबे हुए मवेशियों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक तीन मवेशियों की जान जा चुकी थी।
लगातार बारिश बनी वजह
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण लेंटर कमजोर हो गया था। इसी वजह से यह हादसा हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार मकान के दूसरी ओर सो रहा था।
परिवार पर टूटा आर्थिक संकट
मवेशियों की मौत से राजपाल सिंह के परिवार पर लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हो गया है। मृत मवेशियों को देखकर परिजनों की आंखें नम हो गईं और गांव में मातम सा माहौल छा गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और मदद देने की मांग की है।
एसडीएम सदर का बयान
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर ईला प्रकाश ने मौके का निरीक्षण किया और पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। मवेशियों की मौत से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है और जल्द ही रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजी जाएगी।