Delhi Mobile Theft: दिल्ली से चोरी हुए मोबाइल पहुंचते थे बांग्लादेश, 150 फोन बरामद, तीन गिरफ्तार

Delhi Mobile Theft: दिल्ली से चोरी हुए मोबाइल पहुंचते थे बांग्लादेश, 150 फोन बरामद, तीन गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरी और तस्करी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो राजधानी से चोरी किए गए मोबाइल फोन को नेटवर्क के जरिए सीधे बांग्लादेश पहुंचा देता था। इस गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 150 चोरी किए गए मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजाहिर, शिवम और मोहम्मद खालिद के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी से अब तक 30 मामलों का खुलासा हो चुका है, जबकि बाकी मामलों की छानबीन की जा रही है। बरामद मोबाइल की संख्या और भी बढ़ सकती है क्योंकि फिलहाल 120 और फोन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह गिरोह दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय जेबकतरे, स्नैचर और चोरों से चोरी किए गए मोबाइल खरीदता था और फिर उन्हें पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेज देता था। वहां इन मोबाइल का नेटवर्क दोबारा सक्रिय हो जाता था, जबकि भारत में सीईआईआर पोर्टल पर ब्लॉक किए गए मोबाइल किसी भी नेटवर्क पर काम नहीं कर सकते थे। इसी कारण भारत में चोरी हुआ मोबाइल दोबारा बरामद करना बेहद मुश्किल हो रहा था।
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने जानकारी दी कि एसीपी ऑपरेशन अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर अनुराग, सब-इंस्पेक्टर मनीष फोगाट और हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश, यशपाल और महेंद्र की टीम ने सूझबूझ और लगातार निगरानी के बाद इस गैंग के तीन आरोपियों तक पहुंच बनाई और उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, अब तक इस नेटवर्क से जुड़े आठ लोगों को पकड़ा जा चुका है और कुल 300 से अधिक मोबाइल बरामद किए जा चुके हैं। जांच में सामने आया है कि यह गैंग संगठित तरीके से मोबाइल चोरी के धंधे को चला रहा था और चोरी किए गए फोन को देश से बाहर भेजकर मोटा मुनाफा कमा रहा था। फिलहाल पुलिस बाकी आरोपियों और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी है।