Delhi Extortion Case: पूर्वी दिल्ली में जौहरी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Delhi Extortion Case: पूर्वी दिल्ली में जौहरी से 25 लाख की रंगदारी मांगने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली में अपराध जगत से जुड़े एक बड़े मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी थाना क्षेत्र में गिरी ज्वेलर्स के निदेशक से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीमों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पंजाब से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी पूर्वी दिल्ली अभिषेक धनिया ने जानकारी दी कि 12 अगस्त को थाना कल्याणपुरी में रंगदारी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जांच के दौरान पाया गया कि जौहरी को धमकी भरे कॉल पंजाब के तरनतारन जिले से किए गए थे। तकनीकी निगरानी और सीसीटीवी फुटेज के विश्लेषण के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और पंजाब में कई ठिकानों पर छापेमारी की।
पुलिस ने सबसे पहले रोहित भुल्लर (23), निवासी अल्गांव खुर्द, जिला तरनतारन, और उसके सहयोगी अर्शदीप सिंह उर्फ करण (21), निवासी तेजा कलां, जिला गुरदासपुर को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और व्हाट्सएप अकाउंट बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी विदेश में बैठे शख्स शेरू के निर्देश पर काम कर रहे थे, जो गुरदासपुर जिले के तेजा गांव का रहने वाला है और फिलहाल बहरीन में रह रहा है।
जांच में आगे खुलासा हुआ कि शेरू ने पीड़ित का पीछा करने और गतिविधियों पर नजर रखने के लिए गुरजिंदर सिंह उर्फ गगन (21), निवासी हरुवाल, जिला गुरदासपुर को लगाया था। पुलिस ने तकनीकी इनपुट और संयुक्त छापेमारी के आधार पर गगन को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गगन पहले से ही तीन आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आसानी से पैसा कमाने के लिए जबरन वसूली की साजिश रची थी। इंस्टाग्राम के जरिए आपसी संपर्क हुआ और हथियार खरीदने के लिए गिरोह से जुड़ने की योजना बनाई गई। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आरोपियों के नेटवर्क और विदेशी कनेक्शन की गहराई से छानबीन कर रही है।