कांग्रेस कार्यकर्ताओं बिजली कटौती को लेकर किया प्रदर्शन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं बिजली कटौती को लेकर किया प्रदर्शन
अमर सैनी
नोएडा। महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के अध्यक्ष मुकेश यादव के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बिजली कटौती को लेकर सेक्टर-19 स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि हमारे जिले में भीषण गर्मी में कई-कई घंटे बिजली कटौती हो रही है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। गौतमबुद्ध नगर को नो पावर कट जोन घोषित किया गया है, उसके बावजूद भी बिजली कटौती की जा रही है। वरिष्ठ नेता दिनेश अवाना ने कहा है कि भाजपा सरकार विकास के नाम पर धोखा कर रही है। नोएडा को सम्राट नगर कहा जाता है, लेकिन यहां समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। जनता की कोई सुनने वाला नहीं है। पूर्व महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन ने कहा है कि नोएडा को बसाने में किसानों का सबसे बड़ा योगदान है, लेकिन भाजपा सरकार में किसानों का सबसे ज्यादा शोषण हो रहा है। सैकड़ों परिवार डूब क्षेत्र में रहते हैं, लेकिन उन्हें नोएडा जैसे हाईटेक शहर में बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। पूर्व प्रदेश सदस्य सतेंद्र शर्मा ने कहा कि दूसरे शहरों से लोग नोएडा में रोजी-रोटी कमाने आ रहे हैं लेकिन कई-कई घंटों की बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। भाजपा सरकार को इसकी जरा भी परवाह नहीं है।
यूपी सरकार को नींद से जगाएंगे
अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाकत चौधरी ने कहा कि यूपी सरकार बिजली कटौती की समस्या को दरकिनार कर सो रही है। कांग्रेस कार्यकर्ता ऐसी सरकार को नींद से जगाने के लिए हल्ला बोल रही है। ताकि लोगों को बिजली कटौती से राहत मिल सके और लोग इस भीषण गर्मी में आराम से रह सकें। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव, पूर्व एआईसीसी सदस्य दिनेश अवाना, पूर्व अध्यक्ष शहाबुद्दीन, प्रदेश सदस्य यतेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के सचिव लियाकत चौधरी, नेता विक्रम चौधरी, नेता दयाशंकर पांडे, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजकुमार मोनू, महिला नेत्री डॉ सीमा, नेता रामकुमार शर्मा, नेता एसके राणा, आरके प्रथम, नेता सलीम, राहुल यादव, अरुण शर्मा, जावेद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।