राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ ने प्रदेश में स्वदेशी अभियान के लिए रणनीति बनाई, हापुड़ में बैठक हुई आयोजित

Hapur News : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के व्यापार प्रकोष्ठ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक बैठक आयोजित की, जिसमें स्वदेशी अभियान को बढ़ावा देने के लिए रणनीति बनाई गई। इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करने के लिए लोगों को जागरूक करना है।

एक सितंबर से शुरू होगा अभियान

दरअसल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिम उत्तर प्रदेश की सोमवार को हापुड़ में रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में क्षेत्रीय बैठक आयोजित हुई। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत शारदा ने बताया कि एक सितंबर से 10 सितंबर तक हर जनपद में मशाल जुलूस निकाले जाएंगे और दुकान-दुकान स्वदेशी सामान का इस्तेमाल करने के लिए पंपलेट वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 15 दिनों तक चौपाल लगेंगी, जिसमें व्यापारियों को स्वदेशी सामान बेचने और लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

अखिल भारतीय व्यापारी लीडर्स सम्मेलन

विनीत शारदा ने बताया कि 23 अगस्त को दिल्ली में अखिल भारतीय व्यापारी लीडर्स सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें केंद्रीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल शामिल होंगे।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर भाजपा के प.उप्र महामंत्री हरिश ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष विनोद गुप्ता, जिला संयोजक अशोक बबली, जिला महामंत्री मोहन सिंह, मुदित गोयल, योगेन्द्र मुन्नु, कपिल एसएम, बिजेन्द्र गर्ग, दीपांशु गर्ग, विपुल अग्रवाल, अमित गर्ग, सुनील तायल, सीपी शर्मा, अनिल अग्रवाल, अमित गुप्ता, आशीष गुप्ता आदी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button