राज्यउत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश : हापुड़ में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़े गए अवर अभियंता को किया गया निलंबित

Hapur News : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अशोक कुमार को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है। अवर अभियंता के निलंबन से विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है।

मामले की जानकारी

पीड़ित ठेकेदार संदीप कुमार उर्फ संजू राणा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के जरिए सड़क निर्माण का टेंडर लिया था। 4.68 लाख रुपये की लागत से उन्होंने पिलखुवा के डूहरी बिजली घर से गांव डहूरी तक सड़क की मरम्मत कराई थी। आरोप था कि इस मामले में लगातार उनसे करीब एक लाख रुपये की मांग की जा रही थी। परेशान होकर ठेकेदार ने मेरठ एंटी करप्शन में शिकायत की। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए ठेकेदार से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए अवर अभियंता अशोक कुमार को रंगे हाथों पकड़ा था।

कार्रवाई और निलंबन

एंटी करप्शन की टीम ने अवर अभियंता को गिरफ्तार कर लिया और बाबूगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने अवर अभियंता के निलंबन की संस्तुति पर मुख्यालय को फाइल भेज दी थी। अब इस मामले में अवर अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यालय स्तर से अवर अभियंता अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button