उत्तर प्रदेश : हापुड़ में जर्जर तारों में आग, कई घरों के उपकरण जले

Hapur News : नगर कोतवाली इलाके के मोहल्ला रफीकनगर, राजीव विहार में गुरुवार देर रात जर्जर तारों में आग लग गई। इस दौरान कई घरों के उपकरण जल गए। शुक्रवार की दोपहर मोहल्लेवासियों ने डीएम दफ्तर में मिलकर गुहार लगाई। लोगों का कहना है कि यह लाइन घरों के ठीक ऊपर से गुजरती है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
बड़ा हादसा टल गया
बीती रात रफीक नगर स्थित बिलाल मस्जिद के पास एक बड़ा हादसा टल गया। जर्जर हाई टेंशन लाइन घरों पर गिर गई, जिससे निकली चिंगारियों से कई घरों में बिजली के उपकरण जल गए। सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लोगों में भारी रोष और भय है।
लाइन को शिफ्ट करने की मांग
राजीव विहार, सैनी नगर, रफीक नगर, त्रिलोकीपुरम और मजीदपुर के रहवासियों ने इस लाइन को शिफ्ट करने की मांग को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में पवनजीत सिंह, देवेंद्र कुमार, मुनेंद्र शर्मा, सभासद नरेंद्र कुमार, मुकेश, अफरोज, मदन मस्ताना, रिपु मस्ताना, विजय सैनी, राजू सैनी, अजय उपाध्याय और सोनू कुमार शामिल थे।
जल्द समाधान की मांग
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि जर्जर तारों को बदलकर नई लाइन बिछाई जाए, जिससे भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो। प्रशासन ने उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है।