New Delhi : असम में वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपी निजी कंपनी के फरार निदेशक को CBI ने किया गिरफ्तार

New Delhi : केंद्रीय ब्यूरो (CBI) ने कोलकाता से फरार आरोपी अजय कुमार उर्फ राजू गुप्ता को 30 जुलाई 2025 को गिरफ्तार कर लिया। वह ‘आइडल इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनीज’ का तत्कालीन निदेशक था।
CBI ने असम सरकार की अधिसूचना 6 मई 2013 और सुप्रीम कोर्ट के आदेश 9 मई 2014 के आधार पर मामला दर्ज किया था। आरोप है कि निदेशकों ने “Idol India Infrastructure Ltd., Idol India Debenture Trust, Idol India Projects Ltd.” के नाम से विभिन्न योजनाएं चला कर असम के लोगों से भारी रकम ली और उसे गबन कर लिया।
जांच के बाद 22 दिसंबर 2022 को अजय कुमार और अन्य के खिलाफ IPC की धारा 120B, 406, 409, 420 व PCMS एक्ट की धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई।
कई वर्षों से फरार आरोपी को CBI ने व्यापक प्रयासों के बाद पकड़ा। उसे कोलकाता की अदालत से ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज गुवाहाटी की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।