Delhi : कोलकाता के न्यूटाउन से गिरफ्तार हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड मे फरार चल रहे आरोपी…

Kolkata News : (अमर देव पासवान) बिहार पटना के पारस अस्पताल मे चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या मामले मे बिहार पुलिस को बड़ी क़ामयाबी हाँथ लगी है, बिहार के एस्टीएफ ने पश्चिम बंगाल के एस्टीएफ के साथ मिलकर जॉइंट ऑपरेशन चलाकर चंदन को हत्या करने वाले पांचो आरोपियों को धर दबोचा है, पाँच बजकर पचीस मिनट से 6 बजकर 58 मिनट तक बिहार और कोलकाता एसटीएफ की चली ऑपरेशन, कोलकाता न्यू टाउन स्थित एम 63-73 मे रह रहे बिहार के पांच अपराधियों को धर दबोचा गया, पांचो अपराधी बिहार पटना पारस अस्पताल मे इलाजरत मनीष मिश्रा के हत्यारे बताए जा रहे हैं, हालांकि अभी तक पुलिस द्वारा यह पृस्टी नही की गई है, की पकड़े गए आरोपी चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपी हैं, या फिर किसी अन्य मामले मे फरार चल रहे आरोपी हैं, पर सूत्रों के हवाले से यह बताया जरूर जा रहा है, की एस्टीएफ ने अपने इस पुरे ऑपरेशन मे जिन पांचो लोगों को पकड़ा है, वह पांचो लोग चंदन मिश्रा हत्याकांड के ही आरोपी हैं, जो हत्या करने के बाद बिहार से भागकर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के न्यू टाउन मे सरण लिये हुए थे, बताया यह भी जा रहा है की पिछले तीन दिनों से एस्टीएफ की टीम इन आरोपियों के ऊपर नजर बनाई हुई थी और उनके हर एक हरकत पर नजर भी बनाई हुई थी, वह कब और कहाँ जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं, किस्से मिल रहे हैं किस्से नही इन तमाम चीजों पर एस्टीएफ की नजर थी, शनिवार सुबह काले रंग के एक स्कोरपियो से कहीं निकल रहे तीन आरोपियों को एस्टीएफ ने पकड़ा, उनसे मामले मे शामिल अन्य आरोपियों के बारे मे भी सड़क पर ही पूछताछ शुरू कर दी, जिसके बाद एस्टीएफ की टीम उनको उस जगह पर ले गए, जहाँ उन्होंने सेल्टर ले रखा था, वहाँ बाकि के अन्य दो आरोपीयों को भी एस्टीएफ ने पकड़ लिया, मामले मे एस्टीएफ की टीम पांचो आरोपियों से घंटों पूछताछ की।
पूछताछ मे एस्टीएफ की टीम को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाँथ लगी हैं, ऐसे मे बिहार एस्टीएफ की टीम पांचो आरोपियों को अदालत मे पेश करने के बाद उन्हे ट्रांसजिट रिमांड पर बिहार ले जाने की तैयारी कर रही है, जहाँ मामले मे और भी खुलासे होने की सम्भावनाएं हैं, जिससे यह भी पता चल जायेगा की चंदन की हत्या के बाद किसको फायदा होने वाला था, किसी अपराधी गैंग को या फिर किसी सफ़ेदपोस को या फिर कोई और जिसका इंतजार सबको है, वह इस लिये की बिहार मे चुनाव भी होने वाला है, जिसके बाद पश्चिम बंगाल का भी चुनाव होगा, ऐसे मे एक राज्य से अपराध को अंजाम देकर दूसरे राज्य मे सरण लेना कुछ और ही इसारा कर रही है,