उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर-145 में कूड़ा निस्तारण जल्द शुरू होगा

उत्तर प्रदेश, नोएडा: सेक्टर-145 में कूड़ा निस्तारण जल्द शुरू होगा

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-145 में कूड़ा निस्तारण का काम जल्द शुरू होगा। नोएडा प्राधिकरण करीब दस दिन में टेंडर जारी कर देगा। उम्मीद है कि अगले महीने के अंत तक कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सेक्टर-145 में अभी करीब दो लाख टन कूड़ा पड़ा हुआ है। शहर के अलग-अलग स्थानों से इकट्ठा किए जाने वाले सूखे कूड़े को यहां डाला जाता है। इससे यहां कूड़े का ढेर लग चुका है। जिस एजेंसी के पास अब तक कूड़ा निस्तारण का जिम्मा था, प्राधिकरण उसी के जरिए बचे कूड़े को भी निस्तारित कराना चाहता था।

इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखकर एजेंसी को अतिरिक्त समय देने की मांग की गई। इस प्रस्ताव को बोर्ड के सदस्यों ने खारिज कर दिया। बोर्ड ने कहा कि पुरानी एजेंसी का समय बढ़ाने के बजाए नए सिरे से टेंडर जारी किया जाए। बोर्ड बैठक में प्रस्ताव खारिज होने के बाद प्राधिकरण ने टेंडर जारी करने की तैयारी शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि बजट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। करीब दस दिन में टेंडर जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले महीने के अंत तक कूड़ा निस्तारण शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि जिस एजेंसी का चयन किया जाएगा, उसे कम से कम पांच लाख टन कूड़े के निस्तारण की जिम्मेदारी दी जाएगी। दो लाख टन अभी मौके पर पड़ा है, जबकि तीन लाख टन अगले एक साल के अंदर वहां पहुंच जाएगा।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button