उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा में यूनिटेक गोल्फ क्लब पर 10 लाख का जुर्माना

उत्तर प्रदेश, नोएडा: -बल्क वेस्ट का सही तरीके से निपटारा नहीं, अचानक निरीक्षण में मिली खामियां

अमर सैनी

उत्तर प्रदेश, नोएडा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बल्क वेस्ट जनरेटर के नियमों का उल्ल्घंन करने पर यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही सड़क पर फेंके गए कचरे को साफ करने के लिए एक दिन का समय दिया गया है। चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी बल्क में निकलने वाले कचरे का निपटारा स्वयं नहीं किया गया, तो लीज के अनुसार एक्शन लिया जाएगा।

नोएडा प्राधिकरण प्रत्येक साल स्वच्छता सर्वेक्षण में हिस्सा लेता है। बल्क वेस्ट जनरेट करने वाली सोसाइटी और होटल रेस्टोरेंट के साथ कई बार कार्यशाला और बैठक की जा चुकी है। बार-बार बल्क वेस्ट जनरेटर के नियमों से भी अवगत कराया गया।
जमीनी स्तर पर हकीकत क्या है इसका जाएजा लेने के लिए प्राधिकरण की टीम ने यूनिटेक गोल्फ एंड कंट्री क्लब सोसाइटी का अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान जीएम जन स्वास्थ्य एस पी सिंह, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदुप्रकाश सिंह, परियोजना अभियंता जन स्वास्थ्य गौरव बंसल मौजूद रहे।

इन कमियों के मिलने पर लगा जुर्माना

यहां बल्क वेस्ट में सूखा और गीला कचरे को अलग-अलग नहीं किया जा रहा है। उसके भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं है। पुराना लीगेसी वेस्ट और रोजाना निकलने वाला वेस्ट परिसर में ही फेंका जा रहा है। बल्क वेस्ट जनरेटर के कर्मचारियों द्वारा सड़क पर कूड़ा फेंका जा रहा है।

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button