राज्य

1984 anti-Sikh riots case: राउज एवेन्यू कोर्ट में सज्जन कुमार से पूछताछ, अगली सुनवाई 29 जुलाई को

1984 anti-Sikh riots case: राउज एवेन्यू कोर्ट में सज्जन कुमार से पूछताछ, अगली सुनवाई 29 जुलाई को

1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े जनकपुरी और विकासपुरी हिंसा प्रकरण में आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान मामले के प्रमुख आरोपी और पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश हुए और न्यायालय द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दिया। अदालत ने उनके बयान दर्ज किए, जिसके बाद सज्जन कुमार कोर्ट परिसर से रवाना हो गए।

यह मामला 1984 के उस भयावह अध्याय से जुड़ा है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में सिख समुदाय के खिलाफ भीषण हिंसा हुई थी। जनकपुरी और विकासपुरी क्षेत्र भी इस हिंसा से अछूते नहीं रहे थे। पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता गुरबख्श सिंह ने बताया कि आज की सुनवाई विशेष जांच टीम (SIT) और आरोपी सज्जन कुमार के बीच हुई। उन्होंने कहा, “इस केस में अभियोजन पक्ष की ओर से पहले ही सभी जरूरी सबूत अदालत में प्रस्तुत किए जा चुके हैं। अब प्रक्रिया का अगला चरण आरोपी के बयान का है।”

गुरबख्श सिंह ने आगे बताया कि आज अदालत ने सज्जन कुमार से कई अहम सवाल पूछे, जिनका उन्होंने अदालत में उत्तर दिया। हालांकि, बयान की सामग्री को लेकर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 29 जुलाई के लिए निर्धारित की है, जिसमें संभवतः आगे की बहस या कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।

इस केस को लेकर पीड़ित परिवार लंबे समय से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे हैं और आज की कार्यवाही को इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा के भी विशेष इंतजाम कोर्ट परिसर में किए गए थे। सज्जन कुमार पर पहले से ही कई मामलों में आरोप हैं, जिनमें से एक मामले में वह पहले ही उम्रकैद की सजा काट रहे हैं। जनकपुरी-विकासपुरी केस उन मामलों में से एक है, जिसमें अब अभियोजन और बचाव पक्ष की अंतिम लड़ाई निर्णायक चरण में पहुंचती नजर आ रही है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, ‘यमुना के डूब क्षेत्र को साफ करने से भगवान शिव खुश होंगे’, डीडीए द्वारा तोड़फोड़ के खिलाफ याचिका खारिज की

Related Articles

Back to top button