उत्तर प्रदेश, नोएडा: नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स बनाने वाली कंपनी होगी ब्लैकलिस्ट
उत्तर प्रदेश, नोएडा: -निर्माण का पैसा निजी काम में खर्च किया, प्राधिकरण FIR दर्ज कराएगा

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-151ए में नोएडा इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का 65 प्रतिशत काम पूरा हो सका है। कंस्ट्रक्शन कंपनी कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दो बार पेमेंट करने के बाद भी काम पूरा नहीं किया गया। प्राधिकरण अब कंस्ट्रक्शन कंपनी कश्यपी इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैक लिस्ट करने जा रही है।
कंपनी पर आरोप है कि प्राधिकरण ने उसे जो पैसा दिया उसने कंस्ट्रक्शन करने की बजाय निजी काम में इस्तेमाल किया। ऐसे में प्राधिकरण कंपनी के खिलाफ एफआईआर भी करवा रहा है। इसके निर्माण के लिए अब नई कंपनी का चयन किया जाएगा। जल्द ही आरएफपी जारी की जाएगी। प्राधिकरण ने बताया कि कंपनी ने गोल्फ कोर्स का निर्माण 2021 में शुरू किया। उसे दो साल में निर्माण पूरा करना था। अब तक महज 65 प्रतिशत काम पूरा किया जा सका। सोमवार को प्राधिकरण के अधिकारियों ने गोल्फ कोर्स का जायजा लिया। इसके बाद कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने और एफआईआर कराने के निर्देश दिए गए। साथ कंपनी द्वारा प्राधिकरण में जमा ईएमडी को भी जब्त कर लिया जाएगा।
अभी नहीं खुली मैंबरशिप
गोल्फ कोर्स में एक हजार सदस्य बनने के बाद मैंबरशिप को बंद कर दिया गया था। इसका निर्माण इसी मैंबरशिप के पैसों पर किया जा रहा है। निर्माण पूरा नहीं होने मैंबरशिप को रि ओपन नहीं किया गया है। बताया गया कि अब भी करीब 2.5 हेक्टेयर जमीन किसानों ने नहीं दी है। इस जमीन को आपसी सहमति के आधार पर लेने का प्रयास किया जा रहा है।
दो बार जारी की किस्त फिर भी निर्माण नहीं
नोएडा प्राधिकरण ने निर्माण कंपनी को दो किस्त जारी की। पहली किस्त 25 लाख रुपए और दूसरी किस्त 47 लाख रुपए कंपनी को रीलीज किए है। लेकिन कंपनी ने निर्माण कार्य नहीं किया। बल्कि इन पैसों का प्रयोग निजी कार्यों में किया। ऐसे में प्राधिकरण कंपनी के खिलाफ एफआईआर कराने जा रही है।
140 करोड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स
बता दे परियोजना जुलाई 2021 में शुरू की गई। इसका 68 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जून 2025 में इसका निर्माण पूरा किया जाना है। जमीन नहीं मिलने की वजह से योजना में करीब 11 करोड़ रुपए का वेरिएशन किया गया। अब इसकी लागत 140 करोड़ हो चुकी है। इसमें 107 करोड़ से सिविल वर्क किया जाएगा। 20 करोड़ से इलेक्ट्रिकल वर्क और 12 करोड़ की लागत से उद्यानिकी काम होगा। योजना का कुल एरिया करीब 113.87 एकड़ है।
113 एकड़ में बन रहा गोल्फ कोर्स
94.369 एकड़ में गोल्फ एरिया
6.895 एकड़ में क्लब और पार्किंग एरिया
7.910 एकड़ में ड्राइविंग रेंज एरिया
4.702 एकड़ में एनटी लाइन एरिया
9.289 एकड़ में हेलीपोर्ट
4.614 एकड़ में हेलीपोर्ट एप्रोच रोड एरिया बनाया जा रहा है।