
नई दिल्ली, 29 जून : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सर्जरी शाखा के सीनियर रेजिडेंट डॉ. येल्लमराजू साईकौस्तुभ को रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वहीं, हिमांशु खंडेलवाल (नेत्र चिकित्सा ) और अंजलि कृष्णा के. (एनेस्थेसिया) उपाध्यक्ष और डॉ अबिन एसएम (बाल चिकित्सा) महासचिव चुने गए हैं।
यह जानकारी एम्स दिल्ली आरडीए चुनाव 2025 के चुनाव आयुक्त डॉ. हरजिंदर सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने बताया कि आरडीए चुनाव में कुल 30 प्रत्याशियों ने 11 पदों के लिए नामांकन किया था। शनिवार को मतदान के बाद डॉ. मेहदी अली (अस्पताल प्रशासन) और डॉ. सिलाम्बरासन (ओएफएमएस) ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की है। जबकि डॉ. मेहुल कुमार (आपातकालीन चिकित्सा) कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए एम्स प्रशासन ने पांच डॉक्टरों, डॉ. रंजन यादव, डॉ. बैधनाथ के. गुप्ता, डॉ. आयुष नागपाल, डॉ. कोमल और डॉ. हरजिंदर सिंह को चुनाव आयुक्त बनाया था।