
नई दिल्ली, 27 जून : दक्षिण- पश्चिम हिंद महासागर क्षेत्र में तैनात भारतीय नौसेना का स्टील्थ फ्रिगेट ‘आईएनएस तेग’ वीरवार को सेशेल्स के पोर्ट विक्टोरिया पहुंचा। इस पांच दिवसीय यात्रा का उद्देश्य भारत और सेशेल्स के बीच समुद्री सुरक्षा सहयोग के साथ द्विपक्षीय रक्षा संबंधों में इजाफा करना है।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ के अनुरूप एक योग सत्र आयोजित किया जाएगा, जिसमें सेशेल्स पीपुल्स डिफेंस फोर्सेज (एसपीडीएफ) के प्रतिभागी, प्रवासी भारतीय और जहाज के चालक दल के सदस्य शामिल होंगे। इसके अलावा आईएनएस तेग पर एक सांस्कृतिक संध्या के आयोजन की भी योजना बनाई गई है, जिसमें भारत के उच्चायुक्त, सेशेल्स के रक्षा बलों के प्रमुख, एसपीडीएफ के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।
जहाज से एक मार्चिंग टुकड़ी प्रसिद्ध भारतीय नौसेना बैंड के साथ 29 जून को सेशेल्स के 49वें राष्ट्रीय दिवस की परेड में भाग लेगी। परेड के दौरान जहाज के इंटीग्रल हेलीकॉप्टर द्वारा फ्लाईपास्ट भी किया जाएगा। इसके बाद आईएनएस तेग सेशेल्स तटरक्षक बल (एससीजी) कर्मियों को लेकर रवाना होगा और 30 जून से 02 जुलाई तक एससीजी जहाज के साथ संयुक्त अनन्य आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) की निगरानी करेगा।
Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ