उत्तर प्रदेश, नोएडा: तैमूर की लाश देख निकली चीख, घंटों घर वाले ढूंढते रहे इधर-उधर
उत्तर प्रदेश, नोएडा: तैमूर की लाश देख निकली चीख, घंटों घर वाले ढूंढते रहे इधर-उधर

अमर सैनी
उत्तर प्रदेश, नोएडा। ग्रेटर नोएडा के दनकौर स्थित कस्बे के धनौरी रोड पर एक पड़ोसी के सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन वर्ष के बच्चे की मौत हो गई। आरोप है कि पिछले काफी महीने से सेप्टिक टैंक खुला हुआ था। लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजन की ओर से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलने पर मामले में जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कस्बा निवासी मुस्तकीम का तीन वर्ष का बेटा तैमूर बुधवार की शाम घर से खेलते हुए अचानक गायब हो गया। करीब दो घंटे तक परिवार के लोग उसे तलाशते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। कुछ देर बाद परिवार के लोग उसको तलाशते हुए पड़ोस के एक व्यक्ति के निर्माणाधीन मकान में पहुंचे। जहां उन्होंने देखा की सेप्टिक टैंक के पानी में उनका बच्चा पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह उसको ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। आरोप कि सेप्टिक टैंक खुले होने की वजह से ही उसमें डूबने से ही बच्चे की मौत हुई है।बच्चों के परिजन का आरोप है के पिछले काफी महीनों से सेप्टिक टैंक खुला हुआ था। सेप्टिक टैंक में करीब सात फीट पानी भी भरा हुआ है। उसके बावजूद भी मकान के मालिक ने उसको ऊपर से कवर नहीं किया था। जिसकी वजह से ही उनके बच्चे की उसमें डूबने से मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक बच्चे के परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराया है। साथ ही इस संबंध में अभी कोई शिकायत भी नहीं दी गई है।