
हरियाणा, चंडीगढ़, 21 अप्रैल – हरियाणा के सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर से प्रेरणा लेते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी पिछले 10 वर्षों से देश को संविधान के अनुरूप चला रहे हैं और लगातार अंत्योदय की भावना से गरीब, शोषित, वंचितों सहित हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर जी को मानने वाले उन्हें समझना भी शुरू करें, ताकि समाज के प्रति उनकी विचारधारा को भी लोग समझ पाएं।
श्री बेदी आज संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में हरियाणा सिविल सचिवालय के भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर कान्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा सिविल सचिवालय में अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी वेलफेयर फेडरेशन ने किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ बनवारी लाल और विधायक श्री पवन खरखौदा भी उपस्थित रहे।
मंत्री ने कहा कि बाबा साहेब ने जो लड़ाई आजादी से पहले शुरू की थी वो समाज के शोषित, वंचित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए की थी। उन्होंने कलम और शिक्षा की बात की थी और आज संविधान के माध्यम से ही देश के हर नागरिक को उसके मूल अधिकार प्राप्त हैं।
उन्होंने कहा कि हमसे पहले किसी भी सरकार ने महापुरुषों की जयंती कार्यक्रमों को राज्य स्तर पर मनाने की पहल शुरू नहीं की। लेकिन तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के समक्ष मैंने एक सुझाव रखा कि सरकार को संत-महापुरुषों की जयंती कार्यक्रमों को सरकारी स्तर पर मनाना चाहिए और उन्होंने इस बात को स्वीकार किया। 24 अक्टूबर 2015 को कैथल में सर्वप्रथम श्री मनोहर लाल ने घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष महापुरुषों की जयंती समारोहों को सरकारी स्तर पर मनाया जाएगा। तब से लेकर आज तक हमारी सरकार लगातार संतो-महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाकर उनके संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर कैथल संस्कृत यूनिवर्सिटी की स्थापना की। यह देश ही नहीं बल्कि विश्व की पहली ऐसी यूनिवर्सिटी है जो रामायण रचयिता भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर है। इसी प्रकार, हमने भगवान श्री विश्वकर्मा जी के नाम पर कौशल विकास विश्वविद्यालय, संत शिरोमणि गुरु रविदास के नाम पर फतेहाबाद में मेडिकल कॉलेज का नाम रखा।
हमारी सरकार ने बाबा साहेब को दिया पूरा सम्मान
श्री बेदी ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछड़े वर्गों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाए और उनके अधिकारों के संरक्षण हेतु सफाई कर्मचारी आयोग और एससी आयोग जैसे कमीशन का भी गठन किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बाबा साहेब को पूरा मान-सम्मान दिया है। वर्ष 1966 से हरियाणा बनने के बाद कई सरकारें आई, लेकिन किसी ने भी संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी को वह सम्मान नहीं दिया। जबकि हमारी सरकार ने सबसे पहले हरियाणा विधानसभा में बाबा साहेब की 7 फीट ऊंची प्रतिमा की स्थापना की।
डॉ भीमराव अंबेडकर ने किया था धारा 370 का विरोध
श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने धारा 370 का भी विरोध किया था। उस धारा 370 से देश को कितना नुकसान हुआ, ये सब जानते हैं। हमारी सरकार ने धारा-370 को समाप्त किया और आज जम्मू-कश्मीर में एससी-एसटी वर्ग के लोग चुनाव जीतकर आए हैं। जबकि पहले इतने सालों तक तो इन लोगों को चुनाव लड़ने का ही अधिकार नहीं था।
मंत्री ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के राज में संविधान खतरे में है। जबकि सच्चाई तो यह है कि प्रधानमंत्री ने हमेशा संविधान और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को पूरा सम्मान दिया है। उन्होंने 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की अनोखी पहल शुरू की, ताकि युवा पीढ़ी को संविधान कैसे लिखा गया, इसके बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही केवल ऐसी पार्टी है, जिसने एससी-एसटी और पिछड़ा वर्ग के नेताओं को देश के राष्ट्रपति, विभिन्न राज्य के राज्यपाल की जिम्मेदारी सौंपी। यहां तक की आज देश की राष्ट्रपति भी एसटी वर्ग से हैं।
कार्यक्रम में अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी वेलफेयर फेडरेशन के अध्यक्ष श्री सत्यवान सरोहा, सीआईएसएफ कमांडेंट श्री ललित पंवार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।