उत्तर प्रदेश, नोएडा: संपूर्ण समाधान दिवस में आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया
उत्तर प्रदेश, नोएडा: संपूर्ण समाधान दिवस में आठ शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया

उत्तर प्रदेश, नोएडा। जिले की दादरी, सदर व जेवर तहसील में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तीनों तहसीलों में 94 शिकायतें दर्ज हुई, जिसमें से आठ शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया गया। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जेवर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। लोगों द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित 20 शिकायतें दर्ज कराई गई। विभागीय अधिकारियों के माध्यम से एक शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज हो रही हैं। उनका निराकरण सुनिश्चित कराएं, ताकि संबंधित पोर्टल पर शिकायतों को ऑनलाइन किया जा सके। इस अवसर पर सीएमओ डॉ़ नरेंद्र कुमार, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
वहीं दादरी तहसील में एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। यहां 71 में से 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। सदर तहसील में एडीएम एलए बच्चू सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। तीन शिकायतों में से एक का निस्तारण मौके पर किया गया।
भारत और पाकिस्तान टी20 विश्व कप 2024 में दो बार आमने-सामने हो सकते हैं। जानिए कैसे