उत्तर प्रदेशभारत

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 20 साल से अधूरी सड़क जल्द बनेगी, सेक्टरों की राह होगी आसान

उत्तर प्रदेश, नोएडा: 20 साल से अधूरी सड़क जल्द बनेगी, सेक्टरों की राह होगी आसान

अजीत कुमार
उत्तर प्रदेश, नोएडा। सेक्टर-100 वोडा महादेव मंदिर के सामने अधूरी पड़ी सड़क बनने का रास्ता साफ हो गया है। इस जमीन को लेकर नोएडा प्राधिकरण और किसान के बीच सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा था। इस केस में प्राधिकरण की जीत हुई है।

सड़क बनने से सेक्टर-49, 46, 47, 48 से सेक्टर-99, 107 की तरफ जाने वालों को आसानी होगी। इससे लोगों का दो किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर बच जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि वोडा महादेव मंदिर के सामने सड़क का रास्ता करीब 65 मीटर हिस्से में बंद पड़ा हुआ है। यह 45 मीटर चौड़ी सड़क है। यहां सड़क नहीं बनी हुई है और झुग्गियां बनी हुई हैं। इसकी वजह यह है कि इस जमीन को लेकर नोएडा प्राधिकरण व किसान के बीच मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन था। किसान यह जमीन प्राधिकरण को देने को तैयार नहीं था। मामला न्यायालय में होने के कारण लोगों की परेशानी पता होने के बावजूद प्राधिकरण सड़क नहीं बना पा रहा था। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में प्राधिकरण केस जीत गया है।अधिकारियों का कहना है कि वर्क सर्किल-3 ने जमीन पर कब्जा लेने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मौके पर प्राधिकरण को करीब 2925 वर्ग मीटर जमीन सड़क निर्माण के लिए जरूरी होगी। इस जमीन पर अभी चारदीवारी है और नर्सरी का संचालन भी हो रहा है। जल्द ही झुग्गियों को हटाया जाएगा। सड़क बनाने के लिए जल्द टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हाजीपुर चौराहे पर वाहनों का दबाव घटेगा
इस सड़क के बनने से सेक्टर-104 स्थित हाजीपुर चौराहे पर वाहनों के दबाव में कमी आएगी। अभी इसी चौराहे से होकर वाहन आते-जाते हैं। अभी सेक्टर-49 के चौराहे से जाने वाला और सेक्टर-48 व 46 का ट्रैफिक वोडा महादेव मंदिर के पास से बाएं मुड़कर प्रतीक एडिफिस सोसाइटी के सामने सेक्टर-100 ट्रैफिक सिग्नल और आगे फिर स्टर्लिंग मॉल ट्रैफिक चौराहे से होकर निकल रहा है। अब यह सड़क सीधे सेक्टर-46-100 के बीच से सेक्टर-99 के लिए निकलेगी।

‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई

Related Articles

Back to top button