Faridabad Crime: फरीदाबाद में पुलिस का बदमाशों के साथ एनकाउंटर, एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
रिपोर्ट: संदीप चौहान
फरीदाबाद में 4 जनवरी की रात 12:00 बजे छह हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर लूटपाट की थी। घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। 9 से 10 जनवरी की रात को पुलिस को दो आरोपियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस आधार पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की। नाकाबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक आरोपी को गोली मारकर काबू किया, जबकि दूसरा फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपी के पास से दो जिंदा कारतूस, ₹50,000 नकद, और एक सोने की चेन बरामद की है। जांच में सामने आया कि आरोपी पर उत्तर प्रदेश के हापुड़ और मेरठ में लूट और अवैध हथियारों के 6 मामले दर्ज हैं। इस मामले में पुलिस अब तक चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
‘कोटा फैक्ट्री’ सीजन 3: जितेंद्र कुमार की दमदार ड्रामा नेटफ्लिक्स पर आएगी, रिलीज डेट सामने आई