AAP MLA Death: AAP विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत, देर रात पिस्टल साफ करते समय हुआ फायर
लुधियाना पश्चिम से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की देर रात गोली लगने से मौत हो गई। गंभीर हालत में उन्हें डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना उस वक्त हुई जब गोगी एक समारोह से लौटकर अपने कमरे में खाना खा रहे थे। तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। उनकी पत्नी डॉ. सुखचैन कौर गोगी जब कमरे में पहुंचीं, तो विधायक लहूलुहान अवस्था में पड़े थे। शुरुआती जांच में पता चला है कि उन्हें अपनी ही लाइसेंसी पिस्टल से गोली लगी।
घटना की सूचना मिलते ही लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल, डीसीपी शुभम अग्रवाल, एडीसीपी रमनदीप भुल्लर और एसीपी अकर्शी जैन डीएमसी अस्पताल पहुंचे। अस्पताल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने फिलहाल गोली चलने के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि विधायक अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।