राज्यउत्तर प्रदेश
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने 480 करोड़ की अवैध कब्जे वाली भूमि को कराया मुक्त
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने 480 करोड़ की अवैध कब्जे वाली भूमि को कराया मुक्त
रिपोर्ट: अजीत कुमार
Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम के निर्देशों के तहत बड़ी कार्रवाई की है। प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में डूब क्षेत्र में स्थित लगभग 250 बीघा भूमि पर फैले करीब 480 करोड़ रुपये मूल्य के अवैध कब्जे को हटाया गया। इस कार्यवाही के दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा, जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
यह पूरी कार्रवाई Noida Authority के वर्क सर्किल-6 के अंतर्गत संपन्न हुई। प्राधिकरण की इस बड़ी कार्रवाई के बाद भूमाफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण का कहना है कि भविष्य में भी अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे ताकि सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जा सके।