राज्यदिल्ली

शाहदरा के गांधीनगर में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

शाहदरा के गांधीनगर में कपड़ों की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

रिपोर्ट: रवि डालमिया

शाहदरा जिले के गांधीनगर इलाके में स्थित “पुनीत क्रिएशन” नामक कपड़े की दुकान में रविवार रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही दमकल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात यह रही कि इस आग के हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन दुकान में रखा लाखों का सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग के अधिकारी नीतिन ने बताया कि उन्हें शाम 8:47 बजे आग लगने की सूचना मिली.

सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग तीन मंजिला दुकान की ग्राउंड और पहले मंजिल पर लगी थी, जिससे आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण हो गया. अधिकारी ने कहा कि उन्हें तंग गलियों के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. एक फायर टेंडर को एक बार ही इस्तेमाल किया जा सका, जिसके चलते गीता कॉलोनी और कनॉट प्लेस से अतिरिक्त फायर टेंडर बुलाना पड़ा.आग लगने का कारण अभी तक पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन उन्होंने आशंका जताई कि यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है.

Realme GT 6 भारत में लॉन्च होने की पुष्टि। अपेक्षित स्पेक्स, फीचर्स, और भी बहुत कुछ

Related Articles

Back to top button