हादसा, नोएडा: बस की चपेट में आने से एचआर मैनेजर ने दम तोड़ा
हादसा, नोएडा: बस की चपेट में आने से एचआर मैनेजर ने दम तोड़ा
अमर सैनी
हादसा, नोएडा।परी चौक के समीप कंपनी के एचआर मैनेजर की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। चालक बस को बैक कर रहा था। इसी बीच हादसा हुआ। आरोपी चालक बस को छोड़कर भाग गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक भटपुरा जिला फर्रुखाबाद निवासी 47 वर्षीय शरद चतुर्वेदी सेक्टर बीटा-1 में परिवार के साथ रहते थे। वह नोएडा स्थित एक कंपनी में एचआर मैनेजर थे। वह बुधवार की सुबह ड्यूटी जाने के लिए परी चौक के समीप बस के इंतजार में खड़े थे। इस दौरान चालक द्वारा बस बैक करते समय उसकी चपेट में आने से शरद घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। पुलिस बस चालक की तलाश में जुटी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।