
अमर सैनी
नोएडा।दनकौर कस्बे से लापता किशोरी के परिजनों ने रात में आरोपी युवक के घर में घुसकर पथराव कर दिया। आरोप है कि पथराव के दौरान तोड़फोड़ भी की गई। साथ ही सड़क पर खड़े अन्य वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया। उपद्रवियों को काबू करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को काबू में किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार करीब 5 दिन पहले कस्बे के एक मोहल्ले में रहने वाले युवक पर पड़ोस में रहने वाली दूसरे समुदाय की नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगा है। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोमवार रात युवती के परिजन और 50 से अधिक अन्य लोगों ने एकत्र होकर आरोपी युवक के घर पर पथराव कर हमला बोल दिया। इस दौरान उन्होंने घर में घुसकर वहां खड़ी गाड़ियों और अन्य सामान में तोड़फोड़ की। साथ ही घर में रहने वाले लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उपद्रवियों को समझाने का प्रयास किया। बताया जाता है कि गुस्साई भीड़ वहां से भाग निकली और दूसरे मोहल्ले में स्थित एक अन्य घर में तोड़फोड़ की।
आनन-फानन में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। घटना को देखते हुए दोनों पक्षों के घरों के पास पुलिस बल तैनात रहा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र सिंह का कहना है कि युवती को बरामद करने के लिए टीम लगी हुई है। उनका कहना है कि घर में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट नहीं की गई।