अमर सैनी
नोएडा। एमिटी विश्वविद्यालय के एमिटी लॉ स्कूल द्वारा विकसित भारत विषय पर दो दिवसीय अंतर विश्वविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता वर्बम बेलम 4Û0 का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में जागरूक करना था। प्रतियोगिता के समापन समारोह में आईआईटी दिल्ली के सेंटर फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड टेक्नोलॉजी के डॉ. विरेंद्र कुमार विजय, एमिटी लॉ स्कूल के चेयरमैन डॉ. डीके बंद्योपाध्याय ने छात्रों को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 200 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा वर्बम बेलम पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। समापन समारोह में एमिटी लॉ स्कूल की निदेशक डॉ. शेफाली रायजादा और अपर निदेशक डॉ. अरविंद पी भानू भी उपस्थित रहे।