AAP ने राज्यसभा सांसद मालीवाल से इस्तीफा देने को कहा, स्वाति ने आतिशी के परिवार को आतंकी अफजल प्रेमी कहा था
AAP ने राज्यसभा सांसद मालीवाल से इस्तीफा देने को कहा, स्वाति ने आतिशी के परिवार को आतंकी अफजल प्रेमी कहा था
रिपोर्ट: हेमंत कुमार
आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से इस्तीफे की मांग की है। AAP के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने कहा कि स्वाति मालीवाल को AAP ने राज्यसभा भेजा, लेकिन वह भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं। अगर उनमें थोड़ी भी शर्म है, तो उन्हें राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा देना चाहिए और भाजपा के टिकट पर राज्यसभा का रास्ता चुनना चाहिए। दरअसल, मालीवाल ने एक ऑनलाइन पोस्ट में आतिशी को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कल के दिन को दिल्ली के लिए दुखद बताते हुए आरोप लगाया था कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की कोशिश की थी।
आपको बता दे की स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनसे मारपीट करने का आरोप लगाया था। स्वाति ने कहा था कि मैं 13 मई को केजरीवाल से मिलने उनके घर गई थी, जहां केजरीवाल ने मेरे साथ बदसलूकी की। उस वक्त केजरीवाल भी घर में मौजूद थे, लेकिन वे मेरी मदद के लिए बाहर नहीं आए। स्वाति की शिकायत पर पुलिस ने मामले में 16 मई को FIR दर्ज की थी। 18 मई को बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया गया। इस मामले में केजरीवाल या पार्टी के किसी और नेता ने स्वाति के समर्थन में बयान नहीं दिया, जिसके बाद मालीवाल ने आम आदमी पार्टी पर बिभव को बचाने का आरोप लगाया।