अरविंद केजरीवाल की बेल पर BJP बोली घोटालेबाज केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ शर्तिया बेल दी है
रिपोर्ट: रवि डालमिया
अरविंद केजरीवाल की बेल पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि घोटालेबाज केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने शर्तिया बेल दी और इधर आम आदमी पार्टी जश्न मना रही है. लेकिन कोर्ट ने कहा है कि, केजरीवाल न तो मुख्यमंत्री कार्यालय और न ही सचिवालय जा सकेंगे।किसी भी सरकारी फाइल पर तब तक दस्तखत नहीं करेंगे जब तक ऐसा करना जरूरी न हो।
अपने ट्रायल को लेकर कोई सार्वजनिक बयान या टिप्पणी नहीं करेंगे। किसी भी गवाह से किसी तरह की बातचीत नहीं करेंगे। इस केस से जुड़ी किसी भी आधिकारिक फाइल तक पहुंच नहीं रखेंगे।जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे और जांच में सहयोग करेंगे।इतनी शर्तों के बाद यह साफ़ ज़ाहिर है कि, नाम मात्र के मुख्यमंत्री केजरीवाल जेल से निकलकर अपने 100 करोड़ के बंगले में आराम करेंगे। क्योंकि काम तो इन्होंने पिछले 10 साल से किया नहीं है और न ही करेंगे।