विकास कार्यों का ब्यौरा भी प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपडेट नहीं
विकास कार्यों का ब्यौरा भी प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपडेट नहीं
अमर सैनी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के गांवों में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा भी प्राधिकरण की वेबसाइट पर अपडेट नहीं किया जा रहा है। इस पर नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन ने नाराजगी जताई है और प्रदर्शन की चेतावनी दी है। सीईओ से ब्यौरा अपडेट करने को कहा गया है।
नोएडा विलेज रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन तोमर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े विकास कार्यों का ब्यौरा प्राधिकरण की वेबसाइट पर 2017-18 से अपडेट नहीं किया गया है। गांवों में हुए विकास कार्य, किस गांव में क्या-क्या काम हुए हैं और उनका बजट क्या है। इस संबंध में वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं दिखाई दे रही है। आरोप है कि प्राधिकरण गांवों के विकास के लिए बड़ी-बड़ी योजनाएं बनाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ भी दिखाई नहीं देता है। उनका कहना है कि क्षेत्र के गांवों को विकास प्राधिकरणों के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। कई सालों से ग्राम विकास की स्थिति और ग्राम विकास की योजना अपडेट नहीं की गई है। 2017-18 के बाद का ब्यौरा उपलब्ध नहीं है। वेबसाइट पर कुल बजट की जानकारी तो उपलब्ध है, लेकिन गांवों के हिसाब से विकास कार्यों की कोई जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है। रंजन तोमर का कहना है कि अगर जल्द ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर गांवों के विकास कार्यों का ब्योरा अपडेट नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उधर, इस मामले में प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी का कहना है कि गांवों के विकास के लिए लगातार काम किए जा रहे हैं। गांवों से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।