नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी गठित
नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी गठित
अमर सैनी
नोएडा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव (संगठन) अनिल यादव ने महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव द्वारा भेजी गई कमेटी को हरी झंडी दे दी है। जिसके बाद नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की 38 सदस्यीय कमेटी घोषित कर दी गई है।
महानगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि नई कमेटी में 7 उपाध्यक्ष, 9 महासचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 1 मीडिया प्रभारी और 19 सचिव बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि संजय तनेजा को कोषाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य पवन शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है। दिनेश अवाना, चरण सिंह यादव, राज कुमार भारती, ललित अवाना, जितेंद्र अंबावत और पीसीसी सदस्य यतेंद्र शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।जबकि महासचिव पद पर विक्रम चौधरी, रोहित सपरा, कैप्टन पीएस रावत, सतेंद्र शर्मा, राम कुमार शर्मा, दयाशंकर पांडे, मोहम्मद गुड्डू, एसएस सिसोदिया और विक्रम सेठी को नियुक्त किया गया है। जबकि सचिव पद की जिम्मेदारी सैयद मजहर हुसैन, एसएस राणा, मो. अनीस, शमशेर अब्बासी, राजकुमार मोनू, वीरो देवी, देवेन्द्र कुमार यादव, महेश कुमार, संजय यादव, राहुल सिंह, रोबिन यादव, अमित जैन और आशुतोष पाठक को सौंपी गई है।