Delhi Crime: दिल्ली के नरेला में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 2 घायल
रिपोर्ट: रवि डालमिया
दिल्ली के नरेला इलाके में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या का मामले सामने आया है, जिसमें एक की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. घायलों को पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. पुलिस ने बताया कि गोली लगने के एक शख्स की जान चली गई है, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर है। दोनों आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए हैं।
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह गैंगवार है या फिर आपसी रंजिश। पुलिस टीम और FSL की टीम मौके पर मौजूद है और जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक,यह घटना नरेला के हालापुर गांव में हुई है, जिसमें गोली लगने से स्थानीय वीर प्रॉपर्टी डीलर के संचालक के रूप में हुई है। प्रॉपर्टी डीलर फाइनेंस का काम करता था। इस घटना के बाद से पुलिस ने आरोपियों की तलाश सरगर्मी से तेज कर दी है। कहा जा रहा कि आरोपी और मृतक दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के आमने-सामने ही ऑफिस थे।