पुलिस का एक्शन विवादों में घिरा, युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को चोरी-छिपे भेजा जेल
पुलिस का एक्शन विवादों में घिरा, युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को चोरी-छिपे भेजा जेल
अमर सैनी
नोएडा। सेक्टर-48 स्थित पार्क में आर्किटेक्ट युवती से छेड़छाड़ के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। इस मामले में कुछ लोगों ने गिरफ्तारी के विरोध में थाने में जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद पुलिस अधिकारी बैकफुट पर आ गए। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी भाजपा के एक वरिष्ठ नेता का भाई है। जिसके चलते पुलिस दबाव में थी। पुलिस ने इस मामले में बिना प्रेसनोट और फोटो जारी किए आरोपी को चोरी-छिपे जेल भेज दिया।
बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान चमन चौहान के रूप में हुई है। आरोपी गांव बरौला नोएडा का रहने वाला है। आरोपी चमन एक वरिष्ठ भाजपा नेता का भाई है। पुलिस को जब यह पता चला तो उनके होश उड़ गए। यहीं एक वजह है कि कई किसान नेता और महिलाओं की भीड़ थाने पहुंच गई। जब तक आरोपी का नाम और पता मीडिया में आ चुका थ। पुलिस चाहते हुए भी आरोपी को नहीं छोड़ सकी। सूत्रों से पता चला है कि इस बीच नोएडा जोन तमाम अधिकारी इस मामले में ठंडा करने में लग गए। फिर तय हुआ कि आरोपी की फोटो और डिटेल मीडिया से साझा नहीं की जाएगी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को चोरी-छिपे जेल भेज दिया।
पुलिस का अभी नहीं आया बयान
इस मामले में पुलिस अधिकारियों का अभी तक किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है।
सूत्रों से पता चला है कि इस मामले की शुरुआत से ही पुलिस की किरकिरी हो रही है। पहले युवती की शिकायत नहीं ली। जब युवती ने इस पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया तो पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो वह भाजपा नेता का भाई निकल आया। जिसके बाद पुलिस ने मान-मनौव्वल कर युवक को जेल भेज दिया।