शिव मंदिरों में जलाभिषेक, हर-हर महादेव का उद्घोष
शिव मंदिरों में जलाभिषेक, हर-हर महादेव का उद्घोष

अमर सैनी
नोएडा।सावन के तीसरे सोमवार को मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ रही। भक्त भगवान भोलेनाथ का जल, दूध, दही, घी और शहद से अभिषेक करते रहे। इस दौरान मंदिर में बैरिकेडिंग लगाई गई थ। भक्त लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। इसमें सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर और वोडा महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया गया।
मंदिर के बाहर लगी दुकानें
सुबह की आरती के बाद भगवान का जलाभिषेक शुरू किया गया। भक्तों को परेशानी से बचाने के लिए मंदिर के बाहर प्रसाद, बेल पत्र और पूजा की अस्थायी दुकानें लगाई गई हैं। वोडा महादेव मंदिर के महंत जय राम भारती ने बताया कि हर सोमवार को शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक किया जाता है, इसके लिए हरिद्वार, प्रयागराज और मथुरा के विद्वान पंडित रुद्राभिषेक करते हैं। इसमें बड़ी संख्या में भक्त भाग लेते हैं। वहीं, सनातन धर्म मंदिर में सावन के प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक के लिए एडवांस बुकिंग हो चुकी थी।
मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही
मंदिर के पुजारी हरेंद्रनाथ दुबे ने बताया कि रुद्राभिषेक में सौ से अधिक श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-2 लाल मंदिर, सेक्टर-20 हनुमान मंदिर, सेक्टर-12 कलरिया बाबा मंदिर, सेक्टर-49 पार्वती मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। यहां श्रद्धालु जलाभिषेक कर रहे हैं। मंदिरों के बाहर पुलिस बल भी तैनात है। एडीसीपी मनीष मिश्रा के नेतृत्व में कई टीमें प्रत्येक मंदिर के बाहर और अंदर सुरक्षा जांच कर रही हैं। अधिकांश मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जा रही है। जिससे संदिग्धों पर नजर रखी जा सके।