Greater Noida Wall Collapse: ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत
ग्रेटर नोएडा में बड़ा हादसा दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत
रिपोर्ट: अमर सैनी
ग्रेटर नोएडा दादरी कस्बे में स्थित एक कॉलोनी की बाउंड्री वॉल गिरने से दीवार के पास बनी झोपड़ी में सो रहे एक महिला और पुरुष की दर्दनाक मौत हो गई। दीवार गिरने की जैसे ही लोगों को सूचना मिली तो चारों तरफ वफारा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम भी मौके पहुंची और दोनों मृतकों के सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जान शुरू कर दी।
ग्रेटर नोएडा दादरी कस्बे में स्थित तिरुपति एनक्लेव कॉलोनी की दीवार गिरने से दीवार के पास बनी झोपड़ी में सो रहे अब्दुल सफर और उसकी पत्नी सबीना की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही दीवार गिरी उसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया बताया जा रहा है कि कॉलोनी की दीवार पहले से ही गिरने की स्थिति में थी और देर रात हुई बारिश बारिश के चलते दीवार झोपड़ी के ऊपर जाकर जिसमें दोनों की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन सवाल खड़ा होता है कि अवैध कॉलोनी को बस दिया जाता है और उनमें मूलभूत सुविधाएं नहीं होती हैं ऐसे कालोनियों के खिलाफ कार्यवाई कब की जाएगी।