
अमर सैनी
नोएडा। कासना कोतवाली क्षेत्र की फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी ने सुपरवाइजर और उसके साथियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि वह अपना वेतन मांगने गया था। इसी दौरान सुपरवाइजर और उसके साथियों ने उसको मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बुलंदशहर के रहने वाले दिनेश ने पुलिस को बताया कि उसने डाढा गांव स्थित एक पेंट की कंपनी में काम किया था। बुधवार को वह अपनी तनख्वाह मांगने सुपरवाइजर राहुल के पास गया। आरोप है कि रुपये मांगने पर राहुल और उसके साथियों ने उसे बुरी तरह पीटा। मारपीट में उसकी नाक पर गंभीर चोट आई। पीड़ित ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी वहां से भाग गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर आरोपी राहुल और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।