नोएडा में क्लीनिक का एमआर ही निकला धोखेबाज, डॉक्टर की फीस में सेंधमारी कर 10 लाख रुपये ठगे

नोएडा में क्लीनिक का एमआर ही निकला धोखेबाज, डॉक्टर की फीस में सेंधमारी कर 10 लाख रुपये ठगे
रिपोर्ट: अमर सैनी
नोएडा में एक डॉक्टर की करीब 10 लाख रुपये की फीस उसके ही कर्मचारी ने अपने साथी के साथ मिलकर खाते में ट्रांसफर कर ली। घटना का पता चलने पर पीड़ित डॉक्टर ने मामले की शिकायत थाना सेक्टर-58 में दर्ज कराई। पूरे मामले की जांच कर रही नोएडा साइबर क्राइम थाने की टीम दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि आरोपी एमआर अभी भी फरार चल रहा है। महेश ने अस्पताल में मरीजों द्वारा लिए जाने वाले अस्पताल के क्यूआर कोड को बदलकर अपने नाम का क्यूआर कोड बना लिया था। इससे डॉक्टर की फीस उसके खाते में न जाकर किसी और के खाते में जा रही थी। फरवरी में पुलिस को दी शिकायत में चौड़ा गांव निवासी डॉ . अजय अग्रवाल ने बता या था कि वह पिछले 3 साल से सेक्टर-61 में अग्रवाल क्लीनिक चला रहे हैं। एक दिन डॉक्टर को पता चला कि उनके यहां काम करने वाला महेश कुमार मरीजों से मिलने वाली फीस को फर्जी क्यूआर कोड के जरिए अपने खाते में ट्रांसफर कर रहा है। इस बारे में जब महेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बता या कि वह अपने मेडिकल रिप्रेजेंटेजेंटेटि व जीजा के साथ मिलकर ठगी कर रहा है। ठगी की रकम दस लाख से अधिक है। महेश ने अस्पताल में मरीजों द्वारा लिएजाने वाले अस्पताल के क्यूआर कोड को बदलकर अपने नाम का क्यूआर कोड बना लिया था । इससे डॉ क्टर की फीस उसके खाते में न जा कर किसी और के खाते में जारही थी । महेश और संजय द्वारा ठगी की रकम बांट लेते थे। फरार आरोपी महेश की तलाश जारी है।