सीवर लाइन की खुदाई के दौरान आईजीएल पाइपलाइन में धमाका, चार लोग झुलसे
सीवर लाइन की खुदाई के दौरान आईजीएल पाइपलाइन में धमाका, चार लोग झुलसे

अमर सैनी
गाजियाबाद। टीला मोड़ के कृष्णा विहार रोड स्थित 60 फुटा रोड पर सीवर लाइन की खुदाई के दौरान आईजीएल पाइपलाइन में धमाके के साथ आग लग गई। इस हादसे में नगर निगम के एक कर्मचारी समेत चार लोग झुलस गए। सभी झुलसे हुए लोगों को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह हादसा शाम लगभग छह बजे भोपुरा के पास डिफेंस कॉलोनी में हुआ। नगर निगम की टीम जेसीबी मशीन से कृष्णा विहार कुटी क्षेत्र में 60 फुटा रोड पर सीवर की खुदाई कर रही थी। इस रोड के नीचे आईजीएल पाइपलाइन और 11,000 वोल्ट की इलेक्ट्रिक लाइन बिछी हुई है। सीवर लाइन की खुदाई के दौरान जेसीबी मशीन से आईजीएल पाइपलाइन फट गई, जिससे आग लग गई। हालांकि, आग पर जल्दी ही काबू पा लिया गया, लेकिन आग की चपेट में आने से वहां कार्य कर रहे 4 कर्मचारी झुलस गए।
कर्मचारियों को तुरंत पास में स्थित यूनिकॉर्न हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। झुलसे कर्मचारियों में नगर निगम का कर्मचारी हरीश शामिल है, जिसका हाथ जल गया। इसके अलावा लाजपत नगर निवासी रिश्रभ, सत्यजीत यादव और हरीश हैं, जो आईजीएल के कर्मचारी हैं।
हादसे का मुख्य कारण
आईजीएल के कर्मचारी रिश्रभ ने बताया कि हादसा जेसीबी चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। उन्होंने कहा, “चालक को जैसा बताया जा रहा था, उसने वैसा नहीं किया और अपनी मर्जी से खुदाई करने में लगा रहा।” इसी कारण पाइपलाइन फट गई और आग लग गई। वहीं, आईजीएल के एजीएम फायर एंड सेफ्टी धीरज तिवारी ने कहा, “हादसे के बाद कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। कर्मचारियों के झुलसने की कोई सूचना नहीं है, फिर भी हम अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं।”