Delhi Crime: पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस टीम ने ठगी करने वाले चीनी गैंग का किया भंडाफोड़,5 गिरफ्तार
रिपोर्ट: रवि डालमिया
पूर्वी दिल्ली की साइबर पुलिस टीम ने मुकदमे में फंसाने का डर दिखा कर ठगी करने वाले चीनी गैंग का भंडाफोड़ किया है. साइबर पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को अलग-अलग इलाके से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से चीटिंग में इस्तेमाल 5 मोबाइल, चेक बुक, डेबिट कार्ड साहित अन्य दस्तावेज बरामद हुआ है.
इसके साथ ही आरोपी के बैंक खाते में मौजूद 38 लाख 23 हजार 115 रुपये को भी सीज कर लिया गया है. डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी अंश, रोहतक निवासी सम्राट, उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी प्रांजल कुमार सैनी, मध्य प्रदेश के मुरैना निवासी सत्येंद्र धाकड़, महाराष्ट्र के पावेल निवासी वेदांत प्रभाकर और दिल्ली के खिलाड़ी निवासी विशाल जोशी के तौर पर हुई है. अंश और सम्राट से पूछताछ के बाद इस गैंग में शामिल प्रांजल कुमार सैनी, सत्येंद्र ढाका ,वेदांत प्रभाकर और विशाल जोशी को भी गिरफ्तार कर लिया गया. साइबर पुलिस इस गैंग में शामिल चीनी नागरिक सहित बाकी आरोपियों की तलाश में कर रही है.