अमर सैनी
नोएडा। नो पावर कट जोन सिटी में बार-बार कट लगने लोग परेशान हैं। बताया जा रहा है कि बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों की जांच में लापरवाही सामने आने पर जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित की गई है।
डिवीजन प्रथम के सेक्टर-52 एसडीओ कार्यालय के अंतर्गत सेवन एक्स सोसायटी और सेक्टर की आपूर्ति व्यवस्था जेई प्रदीप कुमार देखते हैं। जेई प्रदीप कुमार की देखरेख में सेक्टर-72 और 79 बिजली उपकेंद्र भी आते हैं। कुछ दिन पहले सेक्टर-71 की बिजली लाइन में रात साढ़े तीन बजे फॉल्ट आ गया था। इससे पूरे सेक्टर की आपूर्ति बाधित हो गई थी। अगले दिन दोपहर तक आपूर्ति सामान्य हो गई। फिर सेक्टर-52 बिजली उपकेंद्र पर दिक्कतें आ गईं। वहीं सेक्टर-71 की आपूर्ति फिर बाधित हो गई। करीब 10 से 12 घंटे तक सेक्टर-71 की आपूर्ति बाधित रही। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार वैश्य ने काम में लापरवाही बरतने पर जेई प्रदीप कुमार को निलंबित कर दिया।