Neet Pg Exam Postpone: पेपर लीक विवाद के बीच NEET-PG की परीक्षा हुई स्थगित

Neet Pg Exam Postpone: पेपर लीक विवाद के बीच NEET-PG की परीक्षा हुई स्थगित
केंद्र सरकार ने NEET-PG की परीक्षा स्थगित कर दी है। पहले यह परीक्षा 23 जून को होनी थी। लेकिन अब सरकार ने कहा है कि नई तारीखों का ऐलान जल्द किया जाएगा, तब तक के लिए इस परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है। इस बीच नीट पीजी की परीक्षा देने के लिए मुंबई से रायगढ़ गए परीक्षार्थियों ने अपने अनुभव को साझा किया। छात्रों ने परीक्षा के रद्द होने पर कहा कि सरकार की तरफ से बहुत लापरवाही हुई है। सरकार इतनी अनप्रोफेशनल कैसे हो सकती है। माता-पिता को कह रहे हैं कि तनाव मत लीजिए। सरकार ने एहतियात के तौर पर अगर परीक्षा को रद्द करने का कदम उठाया है तो अच्छी बात है लेकिन सरकार ख्याल रखे कि दोबारा ऐसा न हो। बता दें कि बीते कुछ ही दिनों में कई परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा है वहीं कुछ परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इस बीच 22 जून को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के डीजी सुबोध कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया और प्रदीप सिंह खरोला को नया डीजी नियुक्त किया गया है।