Delhi: मधु विहार पुलिस द्वारा दो ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार, एक बुलेट बाइक बरामद | Top Story News
रिपोर्ट: रवि डालमिया की रिपोर्ट
पूर्वी जिले के थाना मधु विहार पुलिस द्वारा दो ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया गया।उनके पास से एक बुलेट बाइक बरामद की। पूर्वी जिले के डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार की पहचान वेस्ट विनोद नगर निवासी पंकज और राहुल के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि थाना मधु विहार मैं एक शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें शिकायत ने बताया कि 4 जून 2024 को बद्रीनाथ मंदिर के पास से एक बुलेट बाइक चोरी हो गई थी।
थाना मधु के मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई
थाना मधु के मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। थाना मधु विहार के कांस्टेबल अश्वनी तथा प्रमोद इलाके में गश्त ड्यूटी पर थे, तभी गुप्त सूचना मिली कि दो ऑटोलिफ्टर चोरी की बुलेट बाइक बेचने आ रहे हैं। सूचना के बाद मंडावली मेट्रो स्टेशन के पास कांस्टेबल अश्वनी और प्रमोद को मुखबिर के सूचना पर आरोपी व्यक्ति की पहचान की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।